मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर चंकी पांडे के अलावा एकता कपूर का नाम बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के साथ भी जुड़ चुका है। करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उन दोनों को कोई नहीं मिलता तो वो एक दूसरे से ही शादी कर लेंगे। हालांकि एकता ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
एकता कपूर ने क्यों नहीं की शादी (Ekta Kapoor Ne Kyun Nahi Ki Shaadi)फैंस अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आखिर एकता कपूर ने अब तक शादी क्यों नहीं की। इस बारे में एकता ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी अच्छी चल रही थी और उन्होंने 22 की उम्र तक शादी करने का प्लान भी बना लिया था। लेकिन फिर उन्होंने अपने कई दोस्तों की शादी होते और टूटते देखी। जिसके बाद उन्होंने शादी न करने का फैसला किया।