बिहार राज्य सरकार ने राज्य में राशन कार्ड से जुडी सभी सेवाओं के लिए EPDS Bihar portal की शुरुआत की है. इसके जरिये बिहार के नागरिको को राशन कार्ड, राशन वितरण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन दी जाती है।
इस पोर्टल से आप घर बैठे आप ration card list, RCMS Report चेक, राशन कार्ड डाउनलोड और ration card के लिए अप्लाई कर सकते है और पुराने राशन कार्ड की जानकारी देख सकते है। बिहार सरकार ने EPDS Bihar Portal (epds.bihar.gov.in) लॉन्च किया है।
EPDS Bihar Website RC Details RCMS Report Apply for Online RC RC-PRINT AePDS Portal RCMS Bihar Bihar RCMS Report देखेबिहार राज्य सरकार की और से नागरिको के लिए राशन कार्ड से जुडी सभी सेवाओं को डिजिटल कर दिया है। जिसकी मदद से नागरिक अब घर बैठे ही RCMS Report, राशन कार्ड डिटेल्स और सदस्य की जानकरी देख सकते है।
सबसे पहले epds.bihar.gov.in वेबसाइट को ओपन करे होम पेज पर RCMS Report ऑप्शन पर क्लिक करे
अब अगले पेज पर अपने जिले का चुनाव करे और Show बटन पर क्लिक करे
फिर अपना क्षेत्र ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) का चयन करे
अब आपको क्रम से ब्लॉक, पंचायत और ग्राम चुनना होगा।
अब आपके सामने राशन कार्ड की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
अगर आप राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
RCMS Bihar Report में क्या-क्या जानकारी मिलेगी
राशन कार्ड नंबर
कार्डधारी का नाम
पूरा पता
मोबाइल नंबर
उचित मूल्य दुकानदार का नाम
परिवार के सदस्यों की सूची
पिता या पति का नाम
सदस्य की आयु
RC Details Bihar देखें
राशन कार्ड details ऑनलाइन देखना चाहते है तो निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
सबसे पहले EPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करे। होम पेज पर RC Details विकल्प पर क्लिक करे।
नए पेज पर अब Rural और Urban में से किसी एक का चुने
अब अपने जिला का चयन करके Ration Card Number दर्ज करे और “Search” बटन पर क्लिक करे
Note: शहरी क्षेत्र मे कार्ड 21 अंक का है। सर्च करते समय 20 अंक ही डालें (9वां अंक छोड़ कर डालें)
RC Details में निम्नलिखित विवरण की जानकारी मिलेगी:
कार्डधारी का नाम पूरा पता उचित मूल्य दुकानदार का नाम परिवार के सदस्यों की सूची पिता या पति का नाम सदस्य की आयु राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया (Apply for Online RC)बिहार राज्य के नागरिक राशन कार्ड आवेदन करने हेतु नीचे दी गई प्रकिया का पालन करे
सबसे पहले EPDS बिहार ऑफिसियल epds.bihar.gov.in वेबसाइट विजिट करे होम पेज पर “Apply RC Online” ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब अगले पेज पर Login बटन पर क्लिक करेंगे तो आप Meri Pehchaan Portal पर पहुंच जायेंगे।
अगर पहली बार पोर्टल विजिट किया है तो New User? Sign up for Meri Pehchaan पर क्लिक करे।
नये पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई करे।
इसके बाद निम्न जानकरी भरे:- आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, यूज़र आईडी और पासवर्ड।
सभी जानकारी भरने के बाद बॉक्स के आगे टिक करे और “Verify” बटन पर क्लिक करे।
आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लॉगिन आईडी व पासवर्ड आपको मोबाइल नंबर पर मिल जायेंगे, इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
अब नए पेज पर “New Apply” पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने क्षेत्र ग्रामीण और शहरी में किसी एक का चयन करे
अब आपके सामने राशन कार्ड फॉर्म ओपन हो जाएगा, यहाँ आपको मुखिया का नाम, उम्र, पिता या पति का नाम और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
अब आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, मोबाइल न:, मासिक आय, उम्र, आधार नंबर आदि जानकारी दर्ज करके “Add Member” पर क्लिक करके बारी – बारी सभी सदस्यों को जोड़ना होगा
इसके बाद आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवास प्रमाण पत्र, परिवार की फोटो, हस्ताक्षर आदि दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करे
अब आखरी में Final Submission बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको आवेदन स्लिप मिलेगी इसे Print करके अपने पास सेव करके रख सकते हो
रसीद को अपने पास संभाल कर रखे ताकि आवेदन की स्थिति (Status) जानने के लिए यह उपयोगी है।
AEPDS Bihar पोर्टल की विशेषताएँ
डिजिटल सिस्टम: अब राशन कार्ड से जुडी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन हो चुकी है, जिससे नागरिको को सुविधा और पारदर्शिता बनी रहती है। पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
Services Available: AEPDS Bihar पोर्टल पर आपको RC Details, RCMS Report, FPS Status, और Stock Register जैसी सभी रिपोर्ट्स हासिल कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन: AePDS पोर्टल पर राशन कार्ड के लिए आवेदन आसानी से कर सकते है। नागरिक को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रक्रिया पहले से तेज और सरल हो गयी है।
24/7 सेवा: बिहार सरकार का यह पोर्टल 24×7 सर्विस देता है, आप किसी भी दिन किसी भी समय वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड से जुडी सेवाओं का लाभ ले सकते है।
राशन कार्ड स्टेटस चेक (RCMS Status Check)
अगर आपने बिहार RC कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है इसके लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। RCMS Portal की मदद से कोई भी नागरिक अपने राशन कार्ड की आवेदन स्थिति जान सकता है।
सबसे पहले RCMS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट RCMS.bihar.gov.in विजिट करे। वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर, Application Status विकल्प पर क्लिक करे।
अब नए पेज पर, अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या दर्ज करके “Show” बटन पर क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड का स्टेटस सामने आ जाएगा।
Bihar Ration Card List देखे/डाउनलोड करें
आपने राशन कार्ड बनवा लिया है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो निचे बताई गयी प्रकिया को फॉलो कर लिस्ट देख सकते है।
सबसे पहले EPDS bihar वेबसाइट EPDS.bihar.gov.in पर विजिट करे। वेबसाइट के होम पेज पर RCMS Report के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब नया पेज खुलेगा अपना जिला का चयन करे और Show बटन पर क्लिक करें।
अब अपना क्षेत्र Rural या Urban पर क्लिक करने पर आपके जिले के सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी, अपने ब्लॉक का नाम चुने।
इसके बाद ब्लॉक के सभी पंचायतो की लिस्ट खुल जाएगी, अब अपनी पंचायत का नाम सेलेक्ट करे।
पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट (Ration Card List) खुल जाएगी।
इस list में आप अपना नाम चेक कर सकते है
इस राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सर्च करके आधार कार्ड की मदद से राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs
Q1. EPDS Bihar क्या है और इसका क्या काम है?
EPDS Bihar Portal (epds.bihar.gov.in) बिहार राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है। जहा पर सरकार की और से नागरिको को राशन कार्ड से जुडी समस्त सेवाओं का लाभ मिलता है।
Q2. Bihar Ration Card List में अपना नाम कैसे देखे?राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए EPDS Bihar की वेबसाइट पर जाये और होम पेज पर “RCMS Report” के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत चुने। इसके बाद अपने क्षेत्र की राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड भी कर सकते है।
Q.3 Bihar Ration Card आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है –
आवेदक का आधार कार्ड आवास प्रमाण पत्र बैंक की कॉपी परिवार की फोटो आवास प्रमाण पत्र आवेदक का हस्ताक्षर Visit the Official Portalepds.bihar.gov.in EPDS Bihar Helpline Toll Free No:Hours1800-3456-194 & 19679.00 AM to 6.00 PM