赛派号

最好的牵引车是什么品牌 90+ वुमन शेपिंग कल्चर सूची में शामिल हुईं Deepika Padukone, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को द शिफ्ट की 90+ वुमन शेपिंग कल्चर नामक खास वैश्विक सूची में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सेलेना गोमेज, एंजेलिना जोली, बिली इलिश, अमल क्लूनी और जोया अख्तर जैसी मशहूर हस्तियां भी हैं। यह लिस्ट उन महिलाओं को सम्मान देती है जो दुनिया भर में अपने काम, सोच, रचनात्मकता और सामाजिक प्रभाव से लोगों की सोच और संस्कृति को आकार देती हैं। इस बार इस सूची में 91 साल की फेमिनिस्ट आइकन ग्लोरिया स्टाइनम को भी खास सम्मान दिया गया है।

दीपिका ने शेयर किया पोस्ट

दीपिका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह खुशी साझा करते हुए लिखा कि 91 साल की ग्लोरिया स्टाइनम को श्रद्धांजलि देते हुए, द शिफ्ट हमारे भविष्य को आकार देने वाली 90 आवाजों को सम्मानित कर रहा है। इस सम्मान के लिए आभारी हूं #TheShiftIsOn

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका का इस लिस्ट में शामिल होना दिखाता है कि उनका असर सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनके काम की वजह से भी उन्हें वैश्विक पहचान मिली है। उनके Live Love Laugh Foundation ने भारत और दुनियाभर में मेंटल हेल्थ पर बातचीत को आगे बढ़ाया है।

दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वह जल्द ही एक बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आएंगी, जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म में दीपिका के साथ अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे। फिल्म का फिलहाल नाम AA22xA6 रखा गया है। यह फिल्म दीपिका और एटली की दूसरी साथ में फिल्म होगी।

इसके अलावा दीपिका, सुपरहिट साइ-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ के सीक्वल में भी वापसी करेंगी। इसका निर्माण दिसंबर 2025 में शुरू होगा। मेकर्स के मुताबिक फिल्म का लगभग 30-35% हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है और इसमें दीपिका का किरदार मां के रूप में भी दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें- Vineet Kumar Singh बने पापा, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाई गुड न्यूज

 

Related

版权声明:本文内容由互联网用户自发贡献,该文观点仅代表作者本人。本站仅提供信息存储空间服务,不拥有所有权,不承担相关法律责任。如发现本站有涉嫌抄袭侵权/违法违规的内容, 请发送邮件至lsinopec@gmail.com举报,一经查实,本站将立刻删除。

上一篇 没有了

下一篇没有了