विस्तार
राजस्थान: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा उनकी स्मृति में सामूहिक रूप से मौन रखा जाएगा। इस अवसर पर छात्रावास की कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रावास के विकास एवं प्रगति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में छात्रावास मे कमरों एवं निर्माण कार्य, आगामी योजनाओं तथा छात्रों से संबंधित आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे जाएंगे। छात्रावास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं महामंत्री मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह सादगीपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य छात्रावास के विकास को लेकर संवाद स्थापित करना है। अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी और महामंत्री मनोज चौधरी के अनुसार बैठक में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जाट समाज के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी लोग तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।