'सलीम को न पहले अफसोस था, न अब'वह यह सब जेल में साथी बंदियों को बताता है। प्रयागराज के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि सलीम को कोई पश्चाताप न पहले था और न आज है। हालांकि जेल में उनकी जानकारी में उसने ऐसी कोई हरकत नहीं की और न कर रहा है, जिससे कि कोई परेशान है।
इतनी जल्दी मुझे फांसी नहीं लगेगी। इतने विकल्प खुले हैं कि हमको फांसी लगते-लगते अभी वर्षों लग जाएंगे।सलीमरामपुर से बरेली भेजी गई शबनमशबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद थी लेकिन जेल में उसकी फोटो वायरल होने के बाद उसे बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया है।शबनम को रामपुर से बरेली जेल किया गया शिफ्ट, इस कारण दो बंदी रक्षक सस्पेंड
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है। शबनम के वकील ने अब राज्यपाल को एक दया याचिका भेज रखी है। शबनम का डेथ वॉरंट अभी नहीं आया है।