Kashmera Shah Accident: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ एक भयानक हादसा हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की फोटो शेयर की. फोटो में खून से लथपथ कपड़े नजर आ रहे हैं. कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में बताया कि हादसा कितना भयावह था.
कश्मीरा के साथ हुआ हादसा
कश्मीरा शाह ने पोस्ट कर लिखा- थैंक्यू भगवान मुझे बचाने के लिए. बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट था. कुछ बड़ा होने वाला था...छोटे में निकल गया. उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा. हर दिन हर पल को एक बार में जिएं. वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रही. मुझे आज अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है.
View this post on InstagramA post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)
कृष्णा अभिषेक ने किया कमेंट
कश्मीरा की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट कर लिखा- भगवान का शुक्र है कि तुम सुरक्षित हो. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने पूछा कि क्या आप ठीक हो? दीपशिखा नागपाल ने लिखा- जल्दी से वापस आ जाओ. तनाज इरानी ने लिखा- OMG ये बहुत खतरनाक है. उम्मीद करती हूं कि आप ठीक हो. राजेश खट्टर ने लिखा- क्या हुआ कश्मीरा. उम्मीद है कि सब ठीक है. पूजा बेदी ने लिखा- हे भगवान, क्या हुआ कैश? तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा है?
वर्क फ्रंट पर कश्मीरा को शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था. इस शो में उनके पति कष्णा अभिषेक भी थे. कश्मीरा ने शो में खूब मस्ती-मजाक किया और फैंस को एंटरटेन किया. कश्मीरा का फनी साइड फैंस को पसंद आया था. इस शो में निया शर्मा, करण कुंद्रा, अर्जुन बिलानी, रीम शेख जैसे स्टार्स थे.
ये भी पढ़ें- Sushmita Sen Net Worth: एक एड का चार्ज करती हैं 1.5 करोड़, एक्ट्रेस की नेटवर्थ जान लगेगा झटका, बिन ब्याही बनीं दो बच्चों की मां