Bhojpuri Bol Bam Song: सावन के महीने में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत सुने जाते हैं. एक बार फिर यह पावन महीना वापस आ चुका है और ऐसे में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुट गए हैं. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर बोलबम और सावन स्पेशल गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे बार बार सुना जा रहा है. कुछ ऐसे ही सॉन्ग है, जो पुराने है, लेकिन आज भी यूट्यूब या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं.
‘रोड में कावरिया के जाम बा’ वायरलखेसारी लाल यादव की ओर से गाया गया भक्ति भजन ‘रोड में कावरिया के जाम बा’ वायरल हो रहा है. इसे अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें एक्टर बाबा का दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें कवारिया का जाम मिल जाता है. सॉन्ग अभी सुनने के लिए परफेक्ट है. यह पूरा भक्तिमय माहौल बना देगा. ‘रोड में कावरिया के जाम बा’ गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं गीत को प्रकाश परदेशी ने लिखा है. आर्या शर्मा ने इसका संगीत दिया है.
2025 में भी रोड में कावरिया के जाम बा सुन रहे हैं फैंस‘रोड में कावरिया के जाम बा’ गाने को सुनकर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”2025 में सावन में कौन कौन ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का ये बोल बम सॉन्ग सुन रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”खेसारी भईया और भोजपुरी इंडस्ट्रीज को दिल से धन्यवाद.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये गाना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं… हर हर महादेव.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीवृंदावन के गोविंद देव मंदिर को अकबर ने बनवाया, लेकिन क्रूर परपोते औरंगजेब ने दिया तोड़ने का आदेश, पढ़ें पूरी कहानीMughal Harem Stories : बादशाह की बेगमों पर भी हावी थीं, हरम की उपपत्नियां; वफादारी की नहीं थी कोई शर्तAnant Singh Arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी से बढ़ा मोकामा का सियासी पारा, अब ‘कास्टवार’ की गिरफ्त में होगा चुनाव
यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन