赛派号

去皱纹的产品推荐 फिल्म 'सैयारा' के अलावा थिएटर्स से लेकर OTT तक 18 जुलाई को रिलीज होंगी ये नई मूवी

भारत के लोग हमेशा से फिल्मों के दीवाने रहे हैं. हर हफ्ते को शुक्रवार के दिन बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज होती हैं. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए भी सिनेमाघरों की खिड़की पर ऑडियंस की होड़ तक देखने को मिलती है. इस बार फिल्म 'सैयारा' को लेकर युवाओं में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. लेकिन खास बात ये है कि "सैयारा' के अलावा भी दूसरी और फिल्में रिलीज हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार कौन-कौन से फिल्म रिलीज हो रही है.

1. सैयारा फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी दो न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम 'सैयारा' है. फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलर हो गए हैं. इस फिल्म को लेकर मार्केट में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. ये एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जो 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

2. तन्वी द ग्रेट अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी 18 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में में कई दिग्गज कलाकार दिखाई देंगे. जिसमें बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी एक 21 साल की तन्वी की है, जो एक डिसॉर्डर की शिकार है. 

सम्बंधित ख़बरें Dhurandhar Dhurandhar ने सिर्फ 6 दिन में War 2 को पछाड़ा, अब... Ananya Panday about brother Ahaan Panday Saiyaara 'सैयारा' की रिलीज से पहले डरे हुए थे अहान पांडे, बहन अनन्या का खुलासा Ahaan_Panday कैजुअल लुक में क्यूट दिखे Ahaan Panday Aneet Padda रातों-रात मिला स्टारडम, प्रेशर में आईं Aneet Padda? Irshad Kamil, Sahitya Aajtak 'सैयारा','कुन फाया कुन' के गाने के पीछे की क्या है कहानी? इरशाद कामिल ने बताई

3. निकिता रॉय फिल्म 'निकिता रॉय' भी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलाव अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन कुश सिन्हा है. जो सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं. उनकी डायरेक्शन में बन रही ये पहली फिल्म है.

Advertisement

4. मर्डरबाद 18 जुलाई को इन सब फिल्मों के बीच 'मर्डरबाद' भी रिलीज होगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन अर्नब चटर्जी ने किया है. ये कहानी राजस्थानी महल की है, जहां एक मेहमान रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है.  इस फिल्म में शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, मनाषा चौधरी, नकुल रोशन सहदेव जैसे कलाकार नजर आएंगे.

5. 5 सितंबर इन सब फिल्मों के बीच फिल्म '5 सितंबर' भी 18 जुलाई को रिलीज होगी. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो लाइफ बदलने वाले मेंटर्स की अहमियत को दर्शाती है. कुनाल शमशेर मल्ला के डायरेक्शन में बनी दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा, विक्टर बनर्जी, सारिका सिंह, अतुल श्रीवास्तव, दीपराज राणा जैसा कलाकार नजर आएंगे. 6. संत तुकाराम महान संत और कवि तुकाराम की लाइफ पर बनी फिल्म 'संत तुकाराम' भी 18 जुलाई 2025 को देशभर के थियेटर्स में रिलीज होगी. जिसमें मराठी एक्टर सुबोध भावे संत तुकाराम का रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा मूवी में संजय मिश्रा, अरुण गोविल, हेमंत पांडे, मुकेश भट्ट जैसे कलाकार नजर आएंगे. 7. माय बेबी  वहीं तमिल सिनेमा की थ्रिलर फिल्म 'डीएनए'  तेलुगु में 'माय बेबी' के नाम से 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि ये फिल्म जियोहॉट स्टार पर 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम होगी.

Advertisement

ओटीटी पर कौन-सी फिल्में होगी रिलीज? वहीं सिनेमाघरों से हटकर अगर ओटीटी फिल्मों की बात करें तो 18 जुलाई को केके मेनन स्टारर स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 कल यानी 18 जुलाई से जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगा. धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कुबेरा' भी ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. ये फिल्म शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा संजय दत्त और मोनी रॉय स्टारर 'द भूतनी' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखने को मिलेगी.  

---- समाप्त ----

版权声明:本文内容由互联网用户自发贡献,该文观点仅代表作者本人。本站仅提供信息存储空间服务,不拥有所有权,不承担相关法律责任。如发现本站有涉嫌抄袭侵权/违法违规的内容, 请发送邮件至lsinopec@gmail.com举报,一经查实,本站将立刻删除。

上一篇 没有了

下一篇没有了