Bank Manager Hatyakand : ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की कुएं में मिली लाश ने पूरे पटना को झकझोर दिया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अभिषेक के पिता वरुण मोहन झा (72) ने बहू सुप्रिया कुमारी और उसके मायकेवालों पर सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है। पिता ने शनिवार को पटना SSP से मिलकर आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बहू सहित पूरे ससुराल पक्ष को नामजद आरोपी बनाने की मांग की है।
मृतक मैनेजर के पिता ने दावा किया कि हत्या के पीछे लाखों रुपये के इंश्योरेंस और उधार के 10 लाख रुपये की लालच है। वरुण झा ने आरोप लगाया है कि “बहू और उसके परिवार वाले लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे की बात की, तो दूसरे बेटे को भी अभिषेक की तरह खत्म कर देंगे।”
उन्होंने बताया कि अभिषेक ने अपनी साली की शादी के लिए 10 लाख रुपये ससुराल वालों को दिए थे, लेकिन जब उसने वो पैसे वापस मांगे तो विवाद और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया।
शादी के कुछ दिन बाद ही शुरू हो गया था विवाद
साल 2019 में अभिषेक और सुप्रिया की शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों में रिश्ते में दरार आ गई।“बहू रोज लड़ाई-झगड़ा करती थी, बेटे के न रहने पर हमसे मारपीट तक करने लगी थी। बीचबचाव करने पर भी वह मायकेवालों के साथ मिल जाती थी,” पिता ने बताया।परिवार को सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण पुलिस में शिकायत करने से रोकते रहे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यही गलती जानलेवा साबित हुई।
इंश्योरेंस के पैसे पर थी नजर?
पिता का दावा है कि अभिषेक के नाम पर लाखों रुपये का इंश्योरेंस था और बहू व उसके घरवालों की नजर उसी पर थी।“अभिषेक की मौत के महज दो दिन बाद ही बहू और उसका परिवार इंश्योरेंस पेपर खोजने में जुट गया। इससे साफ है कि उनके इरादे क्या थे।”
कुएं में लाश, ऊपर पड़ी स्कूटी और बहू का रूमाल – शक गहराता गया
14 जुलाई को पटना के बेऊर इलाके में एक सूखे कुएं से अभिषेक की लाश मिली थी। शव के ऊपर उसकी स्कूटी भी पड़ी थी, जो पहले से ही शक पैदा कर रही थी।“ससुर और साला बेटे के साथ खोजबीन में शामिल थे, लेकिन उनके हावभाव अजीब थे। बेटे की स्लीपर उसके साले के दोस्त के घर के पास मिली और बाद में घटनास्थल से बहू का लाल रंग का रूमाल भी बरामद हुआ,” पिता ने बताया।इन सब संकेतों ने अभिषेक के पिता को यकीन दिला दिया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।
TagsBank manager murder Patna bank manager murder Patna crime news