赛派号

什么牌子遮瑕效果好持久不脱妆 बैंक मैनेजर की हत्या क्या पत्नी ने करायी ? मृत मैनेजर के पिता का सनसनीखेज आरोप, बेटे की बॉडी के पास था बहू का रुमाल, मौत के बाद इंश्योंरेंस का पेपर...

Bank Manager Hatyakand : ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की कुएं में मिली लाश ने पूरे पटना को झकझोर दिया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अभिषेक के पिता वरुण मोहन झा (72) ने बहू सुप्रिया कुमारी और उसके मायकेवालों पर सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है। पिता ने शनिवार को पटना SSP से मिलकर आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बहू सहित पूरे ससुराल पक्ष को नामजद आरोपी बनाने की मांग की है।

 

मृतक मैनेजर के पिता ने दावा किया कि हत्या के पीछे लाखों रुपये के इंश्योरेंस और उधार के 10 लाख रुपये की लालच है। वरुण झा ने आरोप लगाया है कि “बहू और उसके परिवार वाले लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे की बात की, तो दूसरे बेटे को भी अभिषेक की तरह खत्म कर देंगे।”

 

उन्होंने बताया कि अभिषेक ने अपनी साली की शादी के लिए 10 लाख रुपये ससुराल वालों को दिए थे, लेकिन जब उसने वो पैसे वापस मांगे तो विवाद और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया।

 

शादी के कुछ दिन बाद ही शुरू हो गया था विवाद

साल 2019 में अभिषेक और सुप्रिया की शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों में रिश्ते में दरार आ गई।“बहू रोज लड़ाई-झगड़ा करती थी, बेटे के न रहने पर हमसे मारपीट तक करने लगी थी। बीचबचाव करने पर भी वह मायकेवालों के साथ मिल जाती थी,” पिता ने बताया।परिवार को सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण पुलिस में शिकायत करने से रोकते रहे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यही गलती जानलेवा साबित हुई।

 

 इंश्योरेंस के पैसे पर थी नजर?

पिता का दावा है कि अभिषेक के नाम पर लाखों रुपये का इंश्योरेंस था और बहू व उसके घरवालों की नजर उसी पर थी।“अभिषेक की मौत के महज दो दिन बाद ही बहू और उसका परिवार इंश्योरेंस पेपर खोजने में जुट गया। इससे साफ है कि उनके इरादे क्या थे।”

 

कुएं में लाश, ऊपर पड़ी स्कूटी और बहू का रूमाल – शक गहराता गया

14 जुलाई को पटना के बेऊर इलाके में एक सूखे कुएं से अभिषेक की लाश मिली थी। शव के ऊपर उसकी स्कूटी भी पड़ी थी, जो पहले से ही शक पैदा कर रही थी।“ससुर और साला बेटे के साथ खोजबीन में शामिल थे, लेकिन उनके हावभाव अजीब थे। बेटे की स्लीपर उसके साले के दोस्त के घर के पास मिली और बाद में घटनास्थल से बहू का लाल रंग का रूमाल भी बरामद हुआ,” पिता ने बताया।इन सब संकेतों ने अभिषेक के पिता को यकीन दिला दिया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।

TagsBank manager murder Patna bank manager murder Patna crime news

版权声明:本文内容由互联网用户自发贡献,该文观点仅代表作者本人。本站仅提供信息存储空间服务,不拥有所有权,不承担相关法律责任。如发现本站有涉嫌抄袭侵权/违法违规的内容, 请发送邮件至lsinopec@gmail.com举报,一经查实,本站将立刻删除。

上一篇 没有了

下一篇没有了