Trust Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, विश्वास एक ऐसी चीज होती है, जिससे रिश्तों में गहराई बढ़ती है। हर व्यक्ति के जीवन में विश्वास की एक अलग और विशेष अहमियत होती है। हर रिश्ते को निभाने के लिए विश्वास ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। रिश्ता चाहे माता-पिता का हो या दोस्ती का विश्वास ही सबसे महत्वपूर्ण होता है।
यहां पर हमने विश्वास पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस शेयर किये है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
विश्वास पर बेहतरीन शायरी – Trust Shayari in HindiTrust Status in Hindi
अनुभव कहता हैकिसी एक इंसानपर पूरा भरोसा करके देखियेआपको वही इंसानकिसी पर भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।
रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैंअगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैंवरना अपने भी पराये हो जाते हैं।
Yakeen Shayari in Hindi
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।
हर बार मुसीबत के मुँह के आगेअपने आत्मविश्वास को परोसा कर,जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर।
Bharosa Quotes in Hindi
हम समझदार भी इतने हैं,के उनका झूठ पकड़ लेते है,और उनके दिवाने भी इतने,के फिर भी यकीन कर लेते हैं।
विश्वास तो दर्पण हैतोड़ो तो पहले जैसा रूप नहींजोड़ो तो पहले जैसा अक्स नहीं।
Trust Shayari on Love in Hindi
जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगातुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो।
ज़िन्दगी में मैंने कितना वक्तबर्बाद कर दिया,उसकी खुशी के लिए उसकोआबाद कर दिया,उसको तो ज़रूरत थी मेरा साथसिर्फ कुछ पल के लिए,और मैंने कमबख्त अपनी पूरीज़िन्दगी उसके नाम कर दिया।
विश्वास पर बेहतरीन शायरी
किसी ने पूछा क्या चीज,बिना सोचकर करते हो।हमने कहा अपनों पर विश्वास।
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ इस दुनिया कीविश्वास को छोड़कर हर चीज़ मरमत के काबिल है इस दुनिया की
खुद पर भरोसा शायरी
हर चीज़ वही मिल जाती हैजहाँ वो खोयी होलेकिनविश्वास वहां कभी नहीं मिलताजहाँ एक बार खो जाता है।
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
विश्वास तोड़ना शायरी
चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,मालूम है उन्हें वो जान है हमारीपर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें।
किसी के मन में विश्वास बनानेके लिए उम्र बीत जाती हैलेकिन विश्वास तोड़ने के लिएएक झूठ काफी होता है
Faith Shayari in Hindi
उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तीयां डूब जाती है..कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती है,बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं…बड़ा मज़बूत है ये धागा, जिसे “विश्वास” कहते है।
भरोसा रख खुद पर बेहतर ही अंजाम होगा,आज अनजान है तो क्या हुआएक दिन पूरी दुनिया में तेरा नाम होगा।
Read Also: विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
ट्रस्ट शायरी हिंदी में
जो चाहे वो पा लेता है इंसान,विश्वास में इतना दम होता है,जो इंसान को ईश्वर देता है,वो कभी भी कम नहीं होता हैं।
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है किभरोसे पर शक हैं औरअपने शक पे भरोसा हैं…
यकीन शायरी
चलते रहना ही ठीक हैरुका हुआ तो पानी भीबेकार हो जाता है
ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए.
Trust Shayari in Hindi
तोङ कर जोङ लो चाहेहर चीज़ दुनिया की…
सव कुछ काबिल ए मरम्मत है..एैतबार के सिवा…
Bharosa Shayari in Hindi
भरोसा है खुद पर तोये दुनिया अपनी हैजो खुद पर भरोसा नहीं तोपूरी दुनिया में अपना कोई भी नहीं है।
शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा,तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा।
दोस्ती पर भरोसा शायरी
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैंअपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैंज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्तजब तक हम तेरे साथ हैं।
बिना दिल के प्यार नहीं खिलता,बिना सच्चाई के विश्वास नहीं मिलता,कुछ तो अच्छाई हम में जरूर होगीवरना आप जैसा दोस्त हमें नहीं मिलता।
Status on Trust in Hindi
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,जिनकी वफा पर होता है भरोसा,अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं।
भरोसे जीतने में साल लगते हैहारने में कुछ पल लगते हैंऔर दोबारा बनाने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है।
Trust Status in Hindi
मालिक पर भरोसा रखअपने गमों की तू नुमाईश न कर,अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर
रख भरोसा खुद पर क्यो ढूढता है फरिश्तेपंछियों के पास कहॉ होते है नक्शे फिर भी ढूढ लेते है रास्ते।
Read Also: करमा पर स्टेटस
विश्वास शायरी
रिश्तें और विश्वास दोनों मित्र हैं,रिश्ते रखो या ना रखो परविश्वास जरूर बनाये रखनाक्योकि जहाँ विश्वास होता हैंवहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।
“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,सोचो तो एक मिनट लगता हैं,समझो तो दिन लगता हैं,पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…
Trust Shayari In Hindi Two Lines
प्यार और विश्वास कभी भीमत खोना क्योकि प्यार हरकिसी से नही होता औरविश्वास हर किसी पे नही होता।
एक बात समझ लो अगर जीना है ज़माने में,एक पल लगता है भरोसा टूटने मेंलेकिन ज़िन्दगी लग जाती है कमाने में।
भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा बस तू खुद पर और खुदा पर करफिर देख ऐसी कोई मंज़िल नहीं होगीजहाँ तेरा आशियाना नहीं होगा।
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,विशवास वो दूरबीन है जिस से जीत नज़र आने लगती है।
Bharosa Status in Hindi
यकीन था हमे उन पर,तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर,उन्होंने सोचा भी नहींक्या गुजरेगी इस दिल पर।
जो खास हो उसी पर विश्वास होता है,तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है।
Vishwas Shayari for Friends
दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,दिल हम किसी का दुखाते नहीं,विश्वास रखना मेरी वफा पेदिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं।
खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,जब किसी का भरोसा टूट जाता है,बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भलेहाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है।
ट्रस्ट वाली शायरी
हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकङ लेते हैंऔर उनके दीवाने भी इतने हैं फिर भी यकीन कर लेते हैं।
चाँद-सितारों को छूने की आस रखना,अपने हुनर और खुद पर विश्वास रखना,जरूर छू लोगे एक दिन आसमान कोमगर खुद के दम पर ही उड़ान भरना।
Read Also: स्माइल शायरी
Trust Me Shayari in Hindi
दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पङता,मगर लोग मोहब्बत का सबूत ज़रूर मॉगते हैं।
अधिक भरोसा करकेखुद का नुकसान मत करना,दोस्त भले ही रूठ जाएँमगर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत करना।
मुसीबतों के लिए वही इंसान सबसे ज्यादा आफत करता है,जो उनसे लड़ने की हिमाकत करता है।
हर चीज़ जो दिखाई देती है वैसी नहीं होतीनायाद रखना नमक भी दूर से चीनी दिखाई देती है।
अगर तुझे कुछ ख़ास करनाहै तो कुछ नहीं करना बसखुद पर विशवास करना है।
वो प्यार कभी मुकम्मलनहीं हो सकता जिसमे प्यारबेहद हो पर विशवासबिलकुल भी ना हो।
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,जिनकी वफा पर होता है भरोसा,अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं।
जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है।
जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगातुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो।
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैंअपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैंज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्तजब तक हम तेरे साथ हैं।
आँखे बंद कर जो दूसरों पर भरोसा कर लेते हैएक दिन उनकी आँखे ज़रूर खुल जाती है।
उम्मीदें तैरती रहती है कश्तियाँ जब डूब जाती है,कुछ घर तब भी सलामत रह जाते हैं आंधियां जब आती है।
Read Also
महादेव पर शायरीराधा कृष्णा पर शायरीगुलजार शायरी101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस