सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी एक ही वीडियो आपकी किस्मत बदल देता है और कभी वही एक वीडियो बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर देता है. ‘10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’… इस एक डायलॉग से रातों-रात स्टार बने शादाब जकाती अब अपने ही कंटेंट की वजह से जेल की हवा खा आए.
इंटरनेट पर छाए रहने वाले शादाब को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिली. मामला एक नाबालिग बच्ची को लेकर बनाए गए विवादित वीडियो का है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया.
देशभर में वायरल हुआ विवाद
शादाब पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक वीडियो में एक बच्ची और एक महिला को ऐसे संवादों के साथ दिखाया, जिन्हें लोगों ने अश्लील और अनुचित बताया. शिकायत के बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंच गया. आयोग के निर्देश पर मेरठ पुलिस हरकत में आई और शादाब जकाती को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
मजदूरी से सोशल मीडिया स्टार बनने तक का सफर
मेरठ के इंचौली गांव के रहने वाले शादाब जकाती कभी सऊदी अरब में मजदूरी का काम करते थे. खाली समय में उन्होंने टिकटॉक पर मज़ाकिया वीडियो बनाने शुरू किए और यही उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. टिकटॉक बैन हुआ तो शादाब ने रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक पर कंटेंट बनाना जारी रखा. उनकी देसी बोली, सीधी-सादी बातें और टाइमिंग ने उन्हें करोड़ों दिलों में जगह दिलाई. देखते ही देखते उनके वीडियो भारत से लेकर खाड़ी देशों तक वायरल होने लगे.
7 मिलियन से ज्यादा लोगों की फैन फॉलोइंग
आज हालात यह हैं कि फेसबुक पर उनके 4.3 मिलियन और इंस्टाग्राम पर करीब 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. क्रिकेटरों से लेकर भारतीय यूज़र्स तक, हर कोई उनके वीडियो पर रील्स बनाने लगा. शादाब कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और लगातार वायरल कंटेंट बनाते रहने से वे सोशल मीडिया के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हो गए.
मुसीबत बने विवादित डायलॉग
लेकिन इसी लोकप्रियता के बीच एक वीडियो उनकी परेशानी की वजह बन गया. बच्ची के साथ शूट किए गए उस वीडियो के डायलॉग बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक माने गए. सोशल मीडिया एक्टिविस्ट राहुल ने इस पर आपत्ति जताई और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एक्शन हुआ, गिरफ्तारी हुई और देशभर में बहस छिड़ गई कि वायरल होने की दौड़ में कंटेंट क्रिएटर्स किस हद तक जा रहे हैं.
जमानत के बाद वीडियो हटाया, मांगी माफी
जमानत पर रिहा होने के बाद शादाब ने विवादित वीडियो तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी किसी को आहत करने की मंशा नहीं थी. फिलहाल मामला शांत दिखाई दे रहा है, लेकिन यह घटना फिर याद दिलाती है कि सोशल मीडिया की दौड़ में सीमाएँ पार करना बड़ा नुकसान भी दे सकता है.
यह भी पढ़ें: संभल: गंगा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप और कार की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत